छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : कबाड़ की दुकान में लगी भयंकर आग, एक व्यक्ति झुलसा - jagdalpur news

जगदलपुर में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई, जिसमें पूरी दुकान जलकर खाक हो गई और एक व्यक्ति झुलस गया.

कबाड़ की दुकान में देर रात लगी आग

By

Published : Oct 28, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: कुमारपारा स्थित कबाड़ की दुकान में देर रात आग लग गई, जिससे दुकान के अंदर रखे कबाड़ का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वहीं घटना के दौरान दुकान में मौजूद एक व्यक्ति आग में बुरी तरह से झुलस गया, जिसके बाद उसको अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल डॉक्टरों ने व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई है.

कबाड़ की दुकान में लगी भयंकर आग, एक व्यक्ति झुलसा

मिली जानकारी के मुताबिक देर रात पटाखा फोड़ने के दौरान एक रॉकेट सीधे कबाड़ दुकान के अंदर घुसा और बिजली के तार से टकराया, जिसके बाद दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी तरह से फैल गई, जिसके बाद कबाड़ दुकान के मालिक ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. देर रात पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है. जितने भी शहर में कबाड़ की दुकानें हैं सभी को शहर से बाहर खोलने के आदेश दिए गए थे, लेकिन इस आदेश पर जिला प्रशासन ने अमल नहीं किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details