जगदलपुर: जिले में शनिवार को मौसम ने अचानक मिजाज़ बदला और काफी देर तक मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि अप्रैल और मई के महीने में प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार द्रोणिका और चक्रवात बनने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
बता दें कि लगभग आधे घंटे तक तेज गरज-चमक के साथ जमकर बिजली कड़की. शहर के पॉवर हाउस चौक पर एक नारियल के पेड़ पर भी आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसमें आग लग गई. हालांकि तेज गरज के साथ हुई बारिश से पेड़ में लगी आग बुझ गई. इधर बारिश ने शहर की आबोहवा में ठंडक घोल दी है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
हफ्ते भर से हल्की बारिश