जगदलपुर:त्याग और समर्पण का प्रतीक बकरीद बस्तर में धूमधाम से मनाया गया. यह त्योहार हजरते इब्राहिम और हजरते इस्माइल की याद में मनाया जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदायगी कर बकरे की कुर्बानी दी.
मौलाना साहब के मुताबिक 14 सौ वर्ष पहले पैंगबर हजरत इब्राहिम ने कुर्बानी का जो उदाहरण दुनिया के सामने रखा. उसे आज भी याद कर मनाया जाता है.