बस्तर:शुक्रवार कोबस्तर और सुकमा (Bastar and Sukma) के सीमावर्ती इलाके में नक्सल मुठभेड़(Naxal encounter in Bastar) हुआ. यह मुठभेड़ चांदामेटा और तुलसी डोंगरी इलाके में हुआ. जिसमें एक महिला नक्सली मारी गई है. इस महिला नक्सली की शिनाख्त कर ली गई है. मृत महिला नक्सली का नाम मंगली बताया जा रहा है. यह दंतेवाड़ा के अरनपुर की रहने वाली थी.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आज प्रेसवार्ता कर शुक्रवार को हुए मुठभेड़ की पूरी जानकारी दी, साथ ही महिला नक्सली का शव, नक्सलियों के कैंप से बरामद होने की बात भी कही है. नक्सली मंगली डीवीसी सुरक्षा दल की सदस्य थी. इस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद
चांदामेटा में एक घंटे तक हुई गोलीबारी
आईजी ने बताया कि बस्तर और सुकमा (Encounter between Police and Naxalites) के सीमावर्ती क्षेत्र चांदामेटा में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसमें कई नक्सलियों के शामिल होने की खबर थी. इस सूचना के आधार पर शुक्रवार तड़के सुबह घटनास्थल के लिए डीआरजी-सीआरपीएफ (DRG-CRPF) की संयुक्त पार्टी रवाना की गई. इस दौरान सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच नक्सलियों के साथ पुलिस का आमना-सामना हुआ और लगभग 1 घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई.