छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Female ganja smuggler arrested : गांजा तस्करी करते महिला गिरफ्तार, जगदलपुर पुलिस की कार्रवाई - छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर

जगदलपुर पुलिस ने बस में गांजा की तस्करी करते महिला को गिरफ्तार किया है.महिला पुलिस की नजरों से बचते हुए रायपुर आने की कोशिश कर रही थी.लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस ने महिला को माल समेत पकड़ लिया. Jagdalpur crime news

Etv Bharat
गांजा तस्करी करते महिला गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

गांजा तस्करी करते महिला गिरफ्तार

जगदलपुर : अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए बस्तर पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि ओड़िसा से बस्तर के रास्ते गांजा तस्करी करने की सूचना मुखबिर से मिली थी. जिसके बाद तस्करी की वारदात को रोकने के लिए नगरनार थाने से एक विशेष टीम का गठन किया गया.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सीएसपी के मुताबिक ''टीम को कार्यवाही के लिए छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर स्थित धनपूंजी चेक पोस्ट में रवाना किया. जहां टीम ने आने जाने वाली सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान यात्री बस से गांजा की तस्करी को अंजाम देते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया . गिरफ्तार महिला आरोपी सिमलीगुड़ा ओडिशा की निवासी है. महिला तस्कर के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है.''



तस्करों ने बदला गांजा भेजने का तरीका : इसके अलावा सीएसपी ने बताया कि ''गांजा तस्कर लगातार महिलाओं का उपयोग तस्करी की वारदात को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं. इससे पहले भी बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए कई महिलाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही यह भी बताया कि गांजा तस्कर पैसों का लालच देकर महिलाओं से गांजा तस्करी करवाने में लगे हुए हैं.''

ये भी पढ़ें- स्कूटी में नशीला सिरप खपाने जा रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

क्यों कर रही थी महिला तस्करी :गिरफ्तार युवती ने पूछताछ में बताया कि '' मुख्य आरोपी ने उसे 8 हजार रुपये का लालच देकर पार्सल को रायपुर तक पहुंचाने के लिए कहा था. साथ ही बताया था कि अधिकतर महिलाओं पर पुलिस की नजर नहीं होती है इसका फायदा उठाकर गांजा तस्कर सप्लाई को अंजाम देते हैं.लिहाजा महिला भी आरोपी की बातों में आ गई. महिला ने अंजाम की फिक्र ना करते हुए पैसों की लालज में आरोपी से पार्सल लिया और बस में चढ़कर रायपुर के लिए निकली.लेकिन रास्ते में पुलिस ने महिला को माल समेत पकड़ लिया. इस मामले में पुलिस ने जांच कर मुख्य आरोपी को पकड़ने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details