जगदलपुर :जिला के महारानी हॉस्पिटल (Maharani Hospital of jagdalpur ) की स्वास्थ्य कर्मी ने अपने ही उच्च अधिकारी डॉक्टर केके नाग से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की कोशिश की (female employee attempted suicide) है. प्रताड़न का यह मामला बीते 6 महीनों से चलते आ रहा है. कई बार स्टाफ ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की . इसके बावजूद भी शिकायत का कोई परिणाम सामने नहीं आया. जिससे मानसिक प्रताड़ित होकर स्वास्थ्यकर्मी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस पीड़िता की बयान ले रही है. उसके साथ ही पुलिस की जांच भी जारी है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा.
क्या है अस्पताल प्रबंधन का कहना :वहीं महारानी हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ संजय प्रसाद का कहना है कि '' इस मामले की पूरी जांच की जाएगी. हालांकि कुछ दिन पहले यह मामला मेरे संज्ञान में आया था. लेकिन उसके बाद पूरी तरीके से माहौल हॉस्पिटल में धीमा चल रहा था. अचानक यह होना समझ से परे है. इसकी पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा.'' वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि '' लंबे समय से महारानी हॉस्पिटल के लैब में तैनात डॉक्टर केके नाग कुछ महिला स्टाफ को बुरी तरीके से प्रताड़ित कर रहे थे. काम से निकलवाने की धमकी भी लगातार दी जा रही थी. इसके अलावा महिला स्टाफ की इज्जत उछालने की बात भी डॉक्टर केके नाग कर चुके हैं.