छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jagdalpur latest news : सीनियर डॉक्टर पर प्रताड़ना का आरोप, महिला कर्मी ने खुदकुशी की कोशिश की - female employee attempted suicide

jagdalpur latest news जगदलपुर जिला अस्पताल की महिला स्टाफ ने खुदकुशी की कोशिश की है. महिला स्टाफ ने सीनियर डॉक्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण महिला ने निराश होकर आत्मघाती कदम उठाया है.फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला कर्मी ने खुदकुशी की कोशिश की
महिला कर्मी ने खुदकुशी की कोशिश की

By

Published : Nov 24, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर :जिला के महारानी हॉस्पिटल (Maharani Hospital of jagdalpur ) की स्वास्थ्य कर्मी ने अपने ही उच्च अधिकारी डॉक्टर केके नाग से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की कोशिश की (female employee attempted suicide) है. प्रताड़न का यह मामला बीते 6 महीनों से चलते आ रहा है. कई बार स्टाफ ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की . इसके बावजूद भी शिकायत का कोई परिणाम सामने नहीं आया. जिससे मानसिक प्रताड़ित होकर स्वास्थ्यकर्मी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस पीड़िता की बयान ले रही है. उसके साथ ही पुलिस की जांच भी जारी है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा.

क्या है अस्पताल प्रबंधन का कहना :वहीं महारानी हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ संजय प्रसाद का कहना है कि '' इस मामले की पूरी जांच की जाएगी. हालांकि कुछ दिन पहले यह मामला मेरे संज्ञान में आया था. लेकिन उसके बाद पूरी तरीके से माहौल हॉस्पिटल में धीमा चल रहा था. अचानक यह होना समझ से परे है. इसकी पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा.'' वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि '' लंबे समय से महारानी हॉस्पिटल के लैब में तैनात डॉक्टर केके नाग कुछ महिला स्टाफ को बुरी तरीके से प्रताड़ित कर रहे थे. काम से निकलवाने की धमकी भी लगातार दी जा रही थी. इसके अलावा महिला स्टाफ की इज्जत उछालने की बात भी डॉक्टर केके नाग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-युवक से पैसा छीनने वाले बदमाश गिरफ्तार

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं : डॉक्टरसे प्रताड़ित होकर पीड़ित स्वास्थ्य कर्मियों ने महारानी हॉस्पिटल प्रभारी संजय प्रसाद और बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार को भी इसकी शिकायत की थी. लेकिन कोई भी परिणाम नहीं निकलने की वजह से पीड़ित स्टॉप में से एक लैब स्टाफ जिज्ञासा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालांकि इस मामले में संजय प्रसाद का कहना है कि ''पैरासिटामोल की गोली एक साथ 4 से 5 की संख्या में खाने की वजह से यह स्थिति हुई है. मामले की जांच करने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.'' jagdalpur latest news

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details