बस्तर:lac cultivation in Bastar लाख की खेती से छत्तसीगढ़ के किसानों की किस्मत बदल रही है. लाख उत्पादन में देश में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर है और यही वजह है कि सरकार ने इसे पिछले साल से ही खेती की श्रेणी में शामिल किया है. 2008 और 2009 में 7200 टन के साथ पूरे देश में लाख उत्पादन में छत्तीसगढ़ ने रिकॉर्ड कायम किया था. खास बात है कि पूरे देश में बस्तर से लाख उत्पादन और सप्लाई की बड़ी चेन बस्तर से संचालित होती है. इसे बढ़ावा देने के लिए वन विभाग अब सक्रिय तौर पर काम कर रहा है.
लाख उत्पादन को मिला खेती का दर्जा: छत्तीसगढ़ में लाख उत्पादन को खेती का दर्जा मिल गया है और ऐसे में किसानों को प्रशिक्षित कर लाख उत्पादन के लिए विशेष तौर पर तैयार किया जा रहा है. बस्तर वन मंडल अंतर्गत दंतेवाड़ा सुकमा बीजापुर और बस्तर जिले में लाख उत्पादन की पर्याप्त संभावनाएं हैं. यहां के जंगलों में मिलने वाले पलाश कुसुम और बेर के पेड़ों में स्वाभाविक तौर पर लाख तैयार होता है. इसे और बेहतर तरीके से उपज के तौर पर तैयार करने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत है. लाख का संग्रहण एवं विक्रय चेन को डेवलप करने के लिए वन विभाग ने चारों जिलों के 100 किसानों को पहले चरण में प्रशिक्षित करना शुरू किया है.