जगदलपुर:डिमरापाल मेडिकल में कोरोना टेस्ट के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीजापुर से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे एक परिवार को 5 घंटों तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद भी टेस्ट नहीं होने से हताश परिवार वापस लौट गया.
इंतजार के बाद भी नहीं हुआ टेस्ट पढ़ें- बस्तर दशहरा में जोगी बिठाई: कोरोना से निजात दिलाने के लिए मां दंतेश्वरी माई से मांगी मन्नत
बीजापुर से 200 किलोमीटर का सफर तय कर एक परिवार कोरोना टेस्ट कराने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा था. सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच के लिए खड़े रहने के बाद भी उनका सैंपल नहीं लिया गया. जांच कराने आए लोगों का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी की अस्पताल के गेट नंबर 3 पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. वहां जाने पर देखा तो सैंपल लेने के लिए कोई भी मेडिकल स्टाफ वहां मौजूद नहीं था. 5 घंटे इंतजार करने के बाद भी उन्हें जांच के विषय में कोई जानकारी नहीं मिली. मजबूरन उन्हें 2 बजे बगैर जांच कराए लौटना पड़ा.
हर रोज लौट रहे लोग
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार सघन कोरोना जांच अभियान चला रही है, जिसके तहत घर-घर जाकर लोगों की जानकारी ली जा रही और कोई लक्षण नजर आने पर उनका सैंपल लिया जा रहा है. घर-घर जाकर जांच का दावा करने वाले जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में जांच के कोई इंतजाम नहीं किए है. इन दिनों लगातार जिला प्रशासन लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना जांच कराने डिमरापाल अस्पताल पहुंच रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जांच नहीं होने की वजह से हर रोज कई लोगों को वापस लौटना पड़ता है.