जगदलपुर: भूपेश सरकार सोमवार को अपने कार्यकाल की तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं. बजट को लेकर सभी वर्गों को काफी उम्मीदें हैं. बस्तर में भी बेरोजगार युवाओं को बजट से लेकर काफी उम्मीदें हैं. युवाओं का कहना है कि बस्तर के लगभग 70 प्रतिशत युवा बेरोजगार बैठे हैं. युवाओं ने कहा कि बजट में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अहम कदम उठाए जाएं. मुख्यमंत्री युवाओं के रोजगार को लेकर बजट पेश करें.
छत्तीसगढ़ बजट 2021: जनता की उम्मीदें और सरकार की चुनौती पर खास चर्चा
युवाओं ने कहा कि बस्तर में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए भी मुख्यमंत्री को खास ध्यान रखना चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में बजट पेश करना चाहिए, ताकि बस्तर के युवाओ को बेहतर शिक्षा मिल सके. बस्तर के शासकीय विभागों में रिक्त पदों में स्थानीय युवाओं का भर्ती करना चाहिए. शिक्षाकर्मी और ज्यादा से ज्यादा प्लेसमेंट के आयोजन करना चाहिए. निजी सेक्टर में भी रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराना चाहिए. ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार का लाभ मिल सके.
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र : सेस की राशि, किसान आत्महत्या के मुद्दे पर हंगामा
NMDC स्टील प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की अपील
युवाओं का कहना है कि नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बड़े-बड़े दावे तो किए गए थे. अब तक इन दावों पर अमल नहीं हो पाया है. अगर राज्य सरकार एनएमडीसी प्लांट को खरीदती है, तो निश्चित तौर पर स्थानीय लोगों को शैक्षणिकता के आधार पर नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी. ऐसे में सरकार इस बजट में बस्तर पर विशेष ध्यान देकर बजट पेश करें. बस्तर के युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाएं.