छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आचार संहिता का बस्तर दशहरे पर दिखेगा असर, नहीं होंगे लोकोत्सव और प्रदर्शनी

आचार संहिता लागू होने की वजह से इस बार बस्तर दशहरे में प्रदर्शनी का आयोजन नहीं किया जाएगा.

कलेक्ट्रेट

By

Published : Sep 22, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: 21 अक्टूबर को होने वाले चित्रकोट उपचुनाव के लिए जिले में आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही बस्तर दशहरा में मुख्य आर्कषण का केंद्र कही जाने वाली प्रर्दशनी पर रोक लगा दी गयी है. कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता के दौरान बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने बताया कि इस बार भी विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व में प्रदर्शनी नहीं लगाई जायेगी.

आचार संहिता का बस्तर दशहरे पर दिखेगा असर

हर साल छत्तीसगढ़ शासन की ओर से शहर के गांधी मैदान में विभिन्न शासकीय विभागों के स्टॉल लगाये जाते हैं और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती है, लेकिन इस बार आचार संहिता लागू होने की वजह से बस्तरवासी इस प्रदर्शनी का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे. कलेक्टर ने बताया कि पर्व के रस्मों के दौरान सभी तरह की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी और जहां-जहां पर आचार संहिता के उल्लघंन के मामले सामने आएंगे उस पर प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

बस्तर में नहीं लगेगी प्रदर्शनी

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी आचार संहिता लगने से लोग विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व में लोकोत्सव और प्रदर्शनी का लुत्फ नहीं उठा पाये थे. इस साल भी चित्रकोट उपचुनाव के मद्देनजर लोकोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा. बता दें कि 15 साल के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार का यह पहला बस्तर दशहरा पर्व है जो पर्व जिला प्रशासन के ही हस्तक्षेप से संपन्न होगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details