जगदलपुर: नगरनार थाना क्षेत्र के तिरिया माचकोट के जंगल में कल हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल अस्पताल लाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच नक्सलियों के शवों का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद नक्सलियों के शव को पुलिस लाइन ले जाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक शव के पोस्टमार्टम के बाद नक्सलियों के शव को पुलिस लाइन ले जाया जाएगा. यहां इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा पुलिस कर सकती है. इधर मरचुरी घर में भी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.