बस्तर:बस्तर संभाग में हुए आफत की बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. बस्तर संभाग के सुकमा जिले के अंतिम छोर में 1986 के बाद इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. इस बारिश से कोंटा के 10 वार्ड डूब चुके हैं. इन वार्डो से लगभग 3000 ग्रामीणों को राहत शिविर केंद्र पहुंचाया गया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ से लगे आंध्र प्रदेश में स्थित गोदावरी नदी का जलस्तर 70 फीट के पार कर गया है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के नदी-नाले की स्थिति भयावह (Kawasi Lakhma took stock of flood affected areas in Bastar) है.
लखमा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा:कोंटा नगर पंचायत के 10 वार्डों के ग्रामीणों को कोंटा मुख्यालय में बने राहत शिविर केंद्रों तक पहुंचाया गया है. इस बीच प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर संभाग में हुए बारिश और बाढ़ का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे. मंत्री कवासी लखमा पहले सुकमा जिले के कोंटा पहुंचे. ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसके अलावा मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर संभाग में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों से भी मुलाकात की. लखमा हवाई मार्ग से जायजा लेते हुए दंतेवाड़ा के अलावा बीजापुर के अंतिम छोर भी पहुंचे.