जगदलपुर:जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बस्तर में कोरोना से पांचवीं मौत हो चुकी है. बुधवार की सुबह शहर के मैत्री संघ निवासी कर्मचारी संघ के नेता जयदेव साहा की मौत हो गई.
जयदेव साहा लंबे समय से जिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रहे. कुछ दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी कोरोना जांच की गई. रिपोर्ट में जयदेव के संक्रमित पाए जाने के बाद उनका इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा था. सोमवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद 2 दिन तक उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था और आज सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- बीजेपी नेत्री शोभा सोनी का कोरोना से निधन, राजनांदगांव नगर निगम की थीं नेता प्रतिपक्ष
परिवार के सभी लोग पाए गए कोरोना संक्रमित
बताया गया कि पिछले 10 दिनों से उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद साहा को वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह वो कोरोना से जंग हार गए. बताया जा रहा है कि उनके परिवार से 1 बेटे, 2 बहू और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है और इन सभी का इलाज डीमरापाल के कोविड अस्पताल में किया जा रहा है.