बस्तर:कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को बस्तर में आयोजित 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में भावुक कर देने वाला पल फोटो प्रदर्शनी के दौरान देखने को मिला. प्रदर्शनी के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बस्तर संभाग में की गई यात्राओं को भी छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था. इन तस्वीरों को देखकर प्रियंका गांधी भावुक हो उठीं.
गांधी परिवार के बस्तर यात्राओं की प्रदर्शनी: दरअसल, लालबाग मैदान में आयोजित 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में बस्तर संभाग के कई जिलों से महिला समूहों ने नवाचार योजनाओं का प्रदर्शन किया. इस दौरान फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से गांधी परिवार के बस्तर संभाग की यात्राओं को दर्शाया गया था.
सीएम बघेल ने ट्वीट किया: बस्तर में 'भरोसा का सम्मेलन' में फोटो प्रदर्शनी का पल सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शेयर किया. सीएम बघेल ने लिखा, "भावुक पल, 'भरोसे का सम्मेलन' में प्रदर्शित फ़ोटो गैलरी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू, स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी जी के बस्तर प्रवास से संबंधित तस्वीरों का अवलोकन करती कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी."
यह भी पढ़ें- Bharose Ka Sammelan बस्तर पहुंचीं प्रियंका गांधी ने किया चुनावी शंखनाद, 'भाजपा ने आपको निर्भर बनाया, आत्मनिर्भर नहीं'
प्रदर्शनी में ये भी शामिल: इसके अलावा बस्तर कॉफी उत्पादन और प्रसंस्करण तकनीक का जीवंत प्रदर्शन किया गया. बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प के माध्यम से लकड़ी की नक्काशी, जिला प्रशासन के नवाचार थिंक-बी से संबंद्ध माॅम्स फूड, पुलिस विभाग की सामुदायिक पुलिस मनवा नवानार, टसरकोसा से धागाकरण और वस्त्र बुनाई, बस्तर फूड फर्म के माध्यम से महुआ की चाय और अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा वन विभाग के इमली और काजू प्रसंस्करण निर्माण का प्रदर्शन किया गया.