छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: 5 जनपद पंचायत में कांग्रेस, 2 में बीजेपी का कब्जा

बस्तर जिले में जनपद उपाध्यक्ष पद के लिए सभी 7 विकासखंडों में गहमा-गहमी का माहौल था, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस के उम्मीदवारों को बहुमत मिला. जिले की सबसे हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाले जगदलपुर जनपद पंचायत में कांग्रेस के पास बहुमत होने के बावजूद उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस की ओर से क्रॉस वोटिंग हुई, इसके चलते जनपद उपाध्यक्ष के पद पर बीजेपी के उम्मीदवार सुब्रतो विश्वास ने कब्जा कर लिया.

Election of President and Vice President in Janpad Panchayat in Jagdalpur
5 जनपद पंचायत में कांग्रेस का कब्जा

By

Published : Feb 13, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर:बस्तर जिले में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है. जिले के 7 विकासखंडों में से 5 पर कांग्रेस के अध्यक्ष और 2 विकासखंड में बीजेपी के अध्यक्ष निवार्चित हुए हैं.

उपाध्यक्ष पद के लिए सभी 7 विकासखंडों में गहमा-गहमी का माहौल था, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस के उम्मीदवारों को बहुमत मिला. जिले के सबसे हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाले जगदलपुर जनपद पंचायत में कांग्रेस के पास बहुमत होने के बावजूद उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस की ओर से क्रॉस वोटिंग हुई, इसके चलते जनपद उपाध्यक्ष के पद पर बीजेपी के उम्मीदवार सुब्रतो विश्वास ने कब्जा कर लिया.

5 जनपद पंचायत में कांग्रेस, 2 में बीजेपी का कब्जा

टॉस से हुआ विजेता का फैसला

दरभा ब्लॉक में जहां टाई होने के बाद टॉस कर दोनों पदों बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत मिली. वहीं जगदलपुर ब्लॉक में कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों के क्रॉस वोटिंग के चलते जनपद उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीशान कुरैशी को हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को मिली जीत

इसके अलावा बस्तर ब्लॉक में दोनों पदों पर बीजेपी, लौहंडीगुड़ा ब्लॉक में दोनों पदों पर कांग्रेस, बकावंड ब्लॉक के दोनों पदों पर कांग्रेस और बास्तानार ब्लॉक के दोनों पदों पर कांग्रेस के साथ तोकापाल के दोनों पदों पर भी कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को मिली हार

जगदलपुर जनपद में क्रॉस वोंटिग के पीछे कांग्रेस में आपसी गुटबाजी की बात सामने आई है. जनपद सदस्य के 18 सीटों में से 14 सीट कांग्रेस के पास रहने के बाद 11 वोट बीजेपी को मिले, जबकि मात्र 7 वोट कांग्रेस के उम्मीदवार जीशान कुरैशी को मिले. इससे उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details