जगदलपुर : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद बस्तर जिले के सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया आज 11 बजे से शुरू हुई. सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और आज ही निर्वाचन की अधिसूचना भी जारी की जाएगी.
बस्तर के 7 विकासखंडों में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज
बस्तर के 7 विकासखंडों में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया आज 11 बजे से शुरू हो गई है. बता दें कि जिले के 7 विकासखंड के जनपद में आज जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
चुनाव होने के बाद जनपद पंचायतों के सदस्यों का प्रथम विशेष सम्मेलन 18 फरवरी को संबंधित जनपद पंचायतों में किया जाएगा. वहीं आज होने वाले निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. बता दें कि जिले के 7 विकासखंड के जनपद में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके साथ ही जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन कल यानी 14 फरवरी को होगा. इसी दिन निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं जिला पंचायत सदस्यों का प्रथम विशेष सम्मेलन 24 फरवरी को होगा.