जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है. जिसके लिए जिला निर्वाचन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 19 अक्टूबर की शाम 5 बजे चुनावी प्रचार-प्रसार थम जाएगा.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री चित्रकोट विधानसभा में दो जगह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
CM बघेल दोपहर 12 बजे बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा विकासखंड के ग्राम मारडूम में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद CM दोपहर 2:30 बजे तोकापाल विकासखंड के ग्राम कुरेंगा में आमसभा को संबोधित करेंगे.
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के आखरी दिन भाजपा की ओर से , पूर्व CM रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेन्डी और धरमलाल कौशिक जनता को संबोधित करेंगे.
पढ़ें :VIDEO: बस्तरिया अंदाज में जोगी ने किया चुनाव प्रचार, जताया जीत का भरोसा
5 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती
चित्रकोट विधानसभा में कुल 229 मतदान केंद्र हैं. जिनमें 70 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. चुनाव के लिए 800 से ज्यादा मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है और 5 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है. 20 अक्टूबर की शाम से मतदान दलों की रवानगी का काम किया जाएगा.
कुल 1 लाख 67 हजार 672 मतदाता
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कुल 1 लाख 67 हजार 672 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भाजपा की ओर से लच्छूराम कश्यप मैदान में है वहीं कांग्रेस ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमन बेंजाम को अपना प्रत्याशी बनाया है. जोगी कांग्रेस ने बोमडाराम मंडावी को चुनावी मैदान में उतारा है.