जगदलपुर:छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. यह हत्या जादू टोने (Witchcraft) के शक में राजुर इलाके में हुई है. जिसके बाद आरोपी ने खुद को परपा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. घटना सुबह 4 बजे की है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 4 बजे मृतक नहाने के लिए हैंडपंप पर गया हुआ था. इस दौरान आरोपी ने धारदार हथियार से उस पर वार कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने परपा पुलिस को दी. हत्या की जानकारी मिलने के बाद परपा पुलिस मौके पर पहुंची और उसने लोगों से पूछताछ की.
कौन थीं सुभद्रा कुमारी चौहान जिनके सम्मान में गूगल ने बनाया है Doodle
घटना को लेकर परपा थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि हत्या के आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर अपना जुर्म कबूल लिया है. उन्होंने बताया कि हत्या का कारण जादू-टोना का शक बताया जा रहा है. आरोपी को शक था कि मृतक लंबे समय से जादू टोना कर रहा था. जिसकी वजह से उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतक ताजीराम बघेल निवासी राजुर और आरोपी सुदरु राम बघेल राजुर का रहने वाला है. परपा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि ग्रामीण इलाकों में जादू टोना से प्रताड़ना के केस आए दिन सामने आते रहते हैं. जादू टोना के शक में कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है. फिर जादू-टोना करने वाला बोलकर प्रताड़ित किया जाता है. यही कारण है कि राजुर में रहने वाला बुजुर्ग को जादू टोना के शक में अपनी जान गवानी पड़ी है.