जगदलपुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. बस्तर जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में 4 कोरोना टीका सेंटर बनाए गए हैं. 4 सेंटरों में आयुर्वेदिक अस्पताल , शासकीय नर्सिंग कॉलेज , जिला अस्पताल डीमरापाल के साथ ही एक निजी अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा है.
कोरोना टीकाकरण के लिए बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा दंतेवाड़ा में रिटायर्ड कर्मचारी और पेंशनधारी बुजुर्गों को लगा टीका
जगदलपुर में 3 सेंटरों में कोरोना टीका निशुल्क लागाया जा रहा है, जबकि शहर के निजी अस्पताल MPM में 250 रुपये शुल्क लिया जा रहा है. टीकाकरण के दूसरे चरण के पहले दिन बड़ी संख्या में 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों ने टीका लगवाया. 45 साल से 59 वर्ष के कोमाब्रीड पुरुष और महिलाओं ने निर्भय होकर कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाया.
जगदलपुर में कोरोना टीकाकरण दूसरे चरण का टीकाकरण : कांकेर में टीका लगवाने वाले ने साझा किया अपना अनुभव
कोमाब्रीड नागरिकों का टीकाकरण
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि बस्तर जिले के 4 सेंटरों में दूसरे चरण के टीकाकरण का कार्य शुरू हो चुका है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों समेत 45 वर्ष से 59 वर्ष के कोमाब्रीड नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है. दूसरे चरण के पहले ही दिन जिले में 250 से अधिक नागरिकों ने टीका लगवाया. आयुर्वेदिक अस्पताल में 137 लोगों ने टीका लगवाया.
बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में 40 लोगों का टीकाकरण
डॉ आरके चतुर्वेदी ने बताया डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में 40 लोगों का टीकाकरण किया गया. शासकीय नर्सिंग कॉलेज में फ्रंटलाइन वर्कर के साथ 99 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. हालांकि निजी अस्पताल में 250 रुपये शुल्क होने की वजह से एक भी व्यक्ति ने टीका नहीं लगवाया. स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक हैं.
बुजुर्गों और कोमाब्रीड लोगों को टीका लगाया जा रहा
डॉ आरके चतुर्वेदी ने बताया सुबह से ही सेंटरों में टीका लगवाने के लिए भीड़ देखने को मिली. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन है. स्टाफ भी पर्याप्त है. 1 मार्च से लगातार 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और कोमाब्रीड लोगों को टीका लगाया जा रहा. ज्यादा से ज्यादा लोग सेंटरों तक पहुंच रहे हैं.
कोविड-19 वैक्सीन का लंबे समय से था इंतजार
टीका लगवाने पहुंचे नागरिकों ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन का लंबे समय से इंतजार था. कुछ नागरिक ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने काम के लिए नए-नए जगहों में जाना पड़ता है. ऐसे लोगों को भी कोरोना टीका लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग भयमुक्त होकर कोरोना का टीका लगवाएं. अपने और अपने परिवार का कोविड-19 से सुरक्षा करें.