छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाघ की खाल के साथ पुलिसकर्मी समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

बाघ की खाल की तस्करी करने वाले आरोपियों को जगदलपुर वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों से बाघ की खाल बरामद कर ली है. फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है.

Tiger skin smuggling
जब्त की गई बाघ की खाल

By

Published : Mar 12, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: वन विभाग ने बाघ के खाल की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाघ की खाल के साथ पांच पुलिसकर्मी सहित 3 स्वास्थ्यकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. जगदलपुर फॉरेस्ट रेंज ने ये कार्रवाई की है.

बाघ की खाल के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर फॉरेस्ट रेंजर ने बताया कि विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाघ की खाल लेकर जगदलपुर पहुंचे हैं. सूचना मिलते ही टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए रात भर ऑपरेशन चलाया गया. इसके बाद सुबह करीब 3:30 बजे वन अमले ने बाघ की खाल सहित 8 आरोपियों को शहर के दंतेश्वरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया.

पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी शामिल

खाल की तस्करी में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. वन विभाग सहित पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. फिलहाल मामले में अभी जांच चल रही है.

लगातार सामने आ रहे मामले

छत्तीसगढ़ के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, कवर्धा, जशपुर जैसे कई जिलों में घने जंगल हैं. ऐसे में यहां विभिन्न जंगली जानवर निवास करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से लगातार जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.

धमतरी: बाघ की खाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

  • 18 जनवरी 2021 को ओडिशा के दो तस्करों से गरियाबंद पुलिस ने 2 तेंदुए का खाल बरामद किया था.
  • 8 जनवरी 2021 को धमतरी में पुलिस ने चीतल की खाल और सींग बरामद किया.
  • 3 जनवरी 2021 को पेंड्रा के बचरवार गांव में वन विभाग ने चीतल की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
  • 12 दिसंबर 2020 को महासमुंद पुलिस ने लेपर्ड और हिरण की खाल बरामद की थी. आरोपियों को तीर धनुष के साथ गिरफ्तार किया गया था.
  • 30 नवंबर 2020 को धमतरी में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
  • 22 नवंबर 2020 को कोरिया जिले में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम ने मनेंद्रगढ़ वन मंडल से चार आरोपियों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया था.
  • 6 अगस्त 2020 को गरियांबद जिले में एक तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
  • 22 जुलाई 2020 को एक नर चीतल की खाल के साथ गरियाबंद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
  • 11 जुलाई 2020 को गरियाबंद पुलिस ने बॉर्डर के इंदागांव में नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया था
  • 30 जून 2020 को गरियाबंद पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
  • 18 जनवरी 2020 को गरियांबद में एक तस्कर तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार हुआ.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details