जगदलपुर : बस्तर में जापानी बुखार का कहर जारी है. जापानी बुखार से पीड़ित बच्चे लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. दरभा, बस्तर और बकावण्ड ब्लॉक के बाद अब लौहण्डीगुडा ब्लॉक में भी जापानी बुखार के 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 12 साल की छात्रा और 3 साल का मासूम शामिल हैं.
बस्तर में जापानी बुखार का कहर : दो और पॉजिटिव मरीज मिले - अस्पताल
दरभा, बस्तर और बकावण्ड ब्लॉक के बाद अब लौहण्डीगुडा ब्लॉक में भी जापानी बुखार के 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 12 साल की छात्रा और 3 साल का मासूम शामिल हैं.
दोनों पीडितों को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बस्तर जिले में बीते 20 दिनों में 13 से अधिक बच्चों में जापानी बुखार के लक्षण पाये गये हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे ग्रामीण क्षेत्र के हैं. शिशु विशेषज्ञ दुर्गेश मण्डावी ने बताया कि वर्तमान में जापानी बुखार से पीडित 3 बच्चों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें विशेष ट्रीटमेंट दी जा रही है और सभी की हालत खतरे से बाहर हैं.
4 साल के मासूम ने तोड़ा था दम
बता दें कि कि कुछ दिन पूर्व ही जापानी बुखार से पीड़ित एक 4 साल के मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. बावजुद इसके स्वास्थ विभाग द्वारा अंदरूनी क्षेत्रों में जापानी बुखार से रोकथाम के लिए ग्रामीणों को जागरूक नहीं करने और मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव नहीं करने से जापानी बुखार के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है. खासकर जापानी बुखार ने 1 वर्ष से लेकर 15 साल के बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है. इधर, स्वास्थ विभाग के अधिकारी जापानी बुखार से निपटने के लिए अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने की बात कह रहे हैं.