जगदलपुर: ETV भारत का मकसद सिर्फ खबर दिखाना नहीं होता, बल्कि हम अपने सामाजिक सरोकार भी निभाते हैं. अपनी इसी मुहिम के तहत ETV भारत ने बस्तर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र झीरम घाटी के सिलागुड़ी गांव के ग्रामीणों तक साफ पीने का पानी और राशन मुहैया करवाया.
झीरम में विधायक रेखचंद जैन ने ठीक कराएं हैंडपंप ETV भारत की खबर का असर
ETV भारत की पड़ताल के बाद जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने इस मामले में संज्ञान लिया और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर सबसे पहले खराब पड़े हैंडपंप को सुधरवाने का काम किया. उन्होंने लॉकडाउन में लोगों को हो रही खाने-पीने की समस्या को देखते हुए राशन के साथ ही जरूरी सामान भी बांटा.
ETV भारत से विधायक रेखचंद जैन की चर्चा
ETV भारत से चर्चा में विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि ETV भारत पर खबर चलाए जाने के बाद उन्हें पता चला कि झीरम के सिलागुड़ी गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए लंबे समय से जूझ रहे हैं और जीवन के लिए सबसे उपयोगी पेयजल के लिए पोखर का पानी पीने को मजबूर हैं. जिसके बाद उन्होंने PHE विभाग के सभी अधिकारियों को तुरंत हैंडपंप सुधरवाने के साथ ही दरभा CEO और पंचायत सचिव को ग्रामीणों के सभी रुके हुए सरकारी कामों को जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए.
विधायक ने ग्रामीणों के लिए आवास योजना, गैस कनेक्शन, बिजली, सड़क की सुविधा दिलाने की भी बात कही. विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि अब झीरम गांव के ग्रामीणों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और ग्रामीणों को सभी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. विधायक ने इस बात की भी जानकारी दी कि लॉकडाउन को देखते हुए जिला पंचायत CEO और सचिव को यह भी निर्देशित किया गया है कि ग्रामीणों को खाने-पीने के सामान की कमी ना पड़े और उन्हें भरपूर राशन दिया जाए. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में कैंप लगाने के लिए कहा गया है.
ETV BHARAT ने दिखाई थी खबर
दरअसल झीरम गांव के ग्रामीणों के पोखर का पानी पीने की मजबूरी की खबर दिखाए जाने के बाद विधायक रेखचंद जैन ने इस मामले पर संज्ञान लिया. उन्हें पता चला कि सिलागुड़ी पारा गांव के दोनों हैंडपंप कई महीनों से खराब पड़े हैं. इसके बाद विधायक ने संवेदनशील क्षेत्र झीरम का दौरा किया और मौके पर ही दरभा ब्लॉक के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की क्लास ली. उन्होंने ग्रामीणों की समस्या के तुरंत निराकरण के आदेश दिए. विधायक ने झीरम गांव के ग्रामीणों को राशन और मास्क भी बांटा.
इधर हैंडपंप से शुद्ध पानी निकलने से ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर. उन्होंने कहा कि अब उन्हें पोखर का पानी नहीं पीना पड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उन्हें राशन के साथ ही जरूरी सामानों के लिए भी जूझना पड़ रहा था, लेकिन उनके बीच पहुंचे विधायक ने उन्हें राशन के साथ ही मास्क और जरूरी चीजें भी बांटी, जिससे वे काफी उत्साहित हैं. झीरम गांव के ग्रामीणों ने इसके लिए ETV भारतका धन्यवाद दिया.