जगदलपुर: शहर में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के तस्करी के मामले में बस्तर पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर में नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है. ( Drug smuggling accused arrested )
कहां का है मामला :कोतवाली (Kotwali Police Station)टीआई एमन साहू ने बताया कि ''बीते कल शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के कुम्हारपारा चौक में दो युवक अपने बैग में संदिग्ध सामान लेकर खड़े हुए है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोतवाली टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार की गई.इसके बाद पुलिस की उक्त टीम को तुरंत ही मौके पर के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए कुम्हारपारा में खड़े दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया.''