छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: सड़क खोदने जा रहे नक्सलियों की तस्वीरें ड्रोन में हुई कैद, पुलिस ने तेज की सर्चिंग - बस्तर के किस्टाराम में नक्सली मूवमेंट

किस्टाराम थाना क्षेत्र के पालोड़ी के जंगलों में नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है. इस इलाके से नक्सलियों और ग्रामीणों के मूवमेंट का ड्रोन वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 9 सितंबर का है और इस इलाके में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ नक्सली सड़क काटने पहुंचे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने इस एरिया में सर्चिंग तेज कर दी है.

bastar naxal drone video
सड़क खोदने जा रहे नक्सलियों की तस्वीरें ड्रोन में हुई कैद

By

Published : Sep 14, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:सुकमा जिले के पालोड़ी इलाके से नक्सलियों और ग्रामीणों के मूवमेंट का ड्रोन वीडियो सामने आया है. इस ड्रोन वीडियो में बड़ी संख्या में लोग पालोड़ी इलाके के घनघोर जंगल को पार करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 9 सितंबर का है और इस इलाके में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ नक्सली सड़क काटने पहुंचे हुए थे. इस दौरान पुलिस के ड्रोन से यह वीडियो कैप्चर किया गया है. वीडियो में बड़ी संख्या में ग्रामीण और नक्सली नाला पार करते हुए दिख रहा है.

सड़क खोदने जा रहे नक्सलियों की तस्वीरें ड्रोन में हुई कैद

नक्सलियों की उस क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद CRPF और जिला पुलिस बल के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था. जानकारी के मुताबिक उस दिन सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए थे. इस मुठभेड़ में पुलिस और नक्सली किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा था. पुलिस लगातार ड्रोन की मदद से नक्सलियों पर नजर रखी हुई है. इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से नक्सलियों के हर मूवमेंट की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

पढ़ें- मिनपा मुठभेड़:बस्तर आईजी ने किया 23 नक्सलियों के मारे जाने का खुलासा

बताया जा रहा है कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के पालोड़ी के जंगलों में नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है. कई बार पुलिस को इस एरिया में नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिलती रहती है. इस वजह से पुलिस लगातार इन इलाकों में ड्रोन चलाकर नक्सलियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

पढ़ें-EXCLUSIVE: पर्यावास के नाम पर अबूझमाड़ में आदिवासी और नक्सली आमने-सामने !

दरअसल पालोड़ी इलाके में नक्सली और उनके समर्थक भी उनके हर काम में सहयोग करते हैं. इस वजह से बड़ी संख्या में वहां नक्सलियों की मौजूदगी रहती है. फिलहाल ड्रोन वीडियो के आधार पर लगातार पुलिस उस इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details