बस्तर:सुकमा जिले के पालोड़ी इलाके से नक्सलियों और ग्रामीणों के मूवमेंट का ड्रोन वीडियो सामने आया है. इस ड्रोन वीडियो में बड़ी संख्या में लोग पालोड़ी इलाके के घनघोर जंगल को पार करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 9 सितंबर का है और इस इलाके में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ नक्सली सड़क काटने पहुंचे हुए थे. इस दौरान पुलिस के ड्रोन से यह वीडियो कैप्चर किया गया है. वीडियो में बड़ी संख्या में ग्रामीण और नक्सली नाला पार करते हुए दिख रहा है.
नक्सलियों की उस क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद CRPF और जिला पुलिस बल के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था. जानकारी के मुताबिक उस दिन सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए थे. इस मुठभेड़ में पुलिस और नक्सली किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा था. पुलिस लगातार ड्रोन की मदद से नक्सलियों पर नजर रखी हुई है. इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से नक्सलियों के हर मूवमेंट की जानकारी भी जुटाई जा रही है.
पढ़ें- मिनपा मुठभेड़:बस्तर आईजी ने किया 23 नक्सलियों के मारे जाने का खुलासा