नारायणपुर : नक्सल प्रभावित नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है.
बस्तर आईजी ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में सर्चिंग के दौरान शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ ओरछा के कदेर के जंगल में हुई. इसमें डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद भी हो गया.
पढ़ें : नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, IED सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
नक्सलियों का डम्प भी बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों का डम्प भी बरामद किया है. फिलहाल अब तक शहीद जवान की जानकारी नही मिल पाई है. वहीं आईजी ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजने की बात कही है.
सितंबर और अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गतिविधियां
20 सितंबर: कांकेर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने 5 IED फिट किए.