छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, डीआरजी का एक जवान शहीद - डीआरजी जवान शहीद

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. फिलहाल अब तक शहीद जवान की जानकारी नहीं मिल पाई है.

bastar ig sundarraj p
बस्तर आईजी सुंदरराज पी

By

Published : Oct 24, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

नारायणपुर : नक्सल प्रभावित नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है.

बस्तर आईजी ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में सर्चिंग के दौरान शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ ओरछा के कदेर के जंगल में हुई. इसमें डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद भी हो गया.

पढ़ें : नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, IED सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

नक्सलियों का डम्प भी बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों का डम्प भी बरामद किया है. फिलहाल अब तक शहीद जवान की जानकारी नही मिल पाई है. वहीं आईजी ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजने की बात कही है.

सितंबर और अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गतिविधियां

20 सितंबर: कांकेर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने 5 IED फिट किए.

28 सितंबर : बीजापुर के गंगालूर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें एक नक्सली ढेर हो गया.

1 अक्टूबर : बीजापुर में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी.

14 अक्टूबर : दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त किया, कई हथियार बरामद किए थे.

19 अक्टूबर : छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें 5 नक्सली ढेर हुए थे.

21 अक्टूबर : नारायणपुर में नक्सलियों ने ओरछा मार्ग को 3 घंटे तक प्रभावित रखा.

21 अक्टूबर: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद हुई थी.

21 अक्टूबर: बीजापुर में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हुए थे. एक नक्सली भी ढेर हुआ था.

22 अक्टूबर: बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details