जगदलपुर:नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों से निपटने के लिए एक नए फोर्स का गठन किया जाएगा. जिसका नाम डीएसएफ यानी डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स होगा. इस फोर्स को बस्तर संभाग के सभी सातों जिले में तैनात किया जाएगा. बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा बजट (Chhattisgarh Budget 2022) में नए फोर्स के गठन करने का ऐलान किया है. इस फोर्स में सहायक आरक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. ताकि उनके मानदेय में वृद्धि हो सके.
बस्तर में नक्सलियों से निपटने के लिए कुछ साल पहले ही डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड का गठन किया गया था. इस फोर्स में समर्पित नक्सलियों के साथ ही स्थानीय युवकों की भर्ती की गई थी. जिन्हें बस्तर की स्थानीय भाषा बोली का ज्ञान था. इस फोर्स के गठन करने के बाद डीआरजी टीम ने नक्सली मोर्चे पर कई बड़ी सफलताएं हासिल की है. नक्सलियों के मांद में घुसकर डीआरजी टीम ने खूंखार नक्सलियों को ढेर किया है. लिहाजा इसी की तर्ज पर अब बस्तर संभाग में डीएसएफ फोर्स का गठन किया जा रहा है.