छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

District Strike Force in Bastar: नक्सलवाद के खात्मे के लिए बस्तर में होगा डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स का गठन - छत्तीसगढ़ बजट 2022 में फोर्स के गठन का ऐलान

बस्तर में डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स का गठन किया जाएगा. स्थानीय युवाओं में खुशी का माहौल हैं.

District Strike Force in Bastar
बस्तर में डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स का गठन

By

Published : Mar 10, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों से निपटने के लिए एक नए फोर्स का गठन किया जाएगा. जिसका नाम डीएसएफ यानी डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स होगा. इस फोर्स को बस्तर संभाग के सभी सातों जिले में तैनात किया जाएगा. बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा बजट (Chhattisgarh Budget 2022) में नए फोर्स के गठन करने का ऐलान किया है. इस फोर्स में सहायक आरक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. ताकि उनके मानदेय में वृद्धि हो सके.


बस्तर में नक्सलियों से निपटने के लिए कुछ साल पहले ही डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड का गठन किया गया था. इस फोर्स में समर्पित नक्सलियों के साथ ही स्थानीय युवकों की भर्ती की गई थी. जिन्हें बस्तर की स्थानीय भाषा बोली का ज्ञान था. इस फोर्स के गठन करने के बाद डीआरजी टीम ने नक्सली मोर्चे पर कई बड़ी सफलताएं हासिल की है. नक्सलियों के मांद में घुसकर डीआरजी टीम ने खूंखार नक्सलियों को ढेर किया है. लिहाजा इसी की तर्ज पर अब बस्तर संभाग में डीएसएफ फोर्स का गठन किया जा रहा है.

Assembly Elections Results 2022: ETV भारत पर मतगणना का महाकवरेज LIVE

इस घोषणा को सुनने के बाद स्थानीय सहायक आरक्षक व नव युवकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. जिस तरीके से बस्तर में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए डीआरजी, सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन व डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स का गठन किया जा रहा है. यह फोर्स आने वाले दिनों में नक्सलियों की मांद में घुसकर उनकी मजबूत कड़ी को कमजोर करने में सफलता हासिल करेगी और बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details