जगदलपुर:बस्तर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के अलग-अलग जगहों पर कोविड जांच की व्यवस्था की है.
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोविड जांच के लिए बिठाया गया है. हालांकि रायपुर और दुर्ग जिले की तुलना में बस्तर जिले में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम है. जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज सह डिमरापाल अस्पताल में अलग से कोविड-19 अस्पताल बनाया है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. जिले में चार कॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
डिमरापाल अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए 550 बेड
बीते एक सप्ताह की बात की जाए तो जांच के दौरान लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. हालांकि बस्तर कलेक्टर के मुताबिक यहां हालात अभी काबू में है. डिमरापाल कोविड-19 अस्पताल में कुल 550 बेड की सुविधा है. इसमें अभी लगभग 200 मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के सिम्टम्स मिलने वाले मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. दिनभर में 8 से 10 लोग ही गंभीर रूप से संक्रमित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. जो मरीज गंभीर नहीं हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में या क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है.