जगदलपुर: प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू की तरह ही बस्तर में आज प्रायोगिक तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है, जो सफल नजर आ रहा है. जिला प्रशासन ने आज सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक 18 घंटों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है.
कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन सेवा, एंबुलेंस सेवा, बैंकिंग सेवा, दूध वितरण और पेयजल जैसी जरूरी चीजों को छोड़कर बाकी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दी गई है. बस्तरवासियों के लिए राहत की खबर है कि अब तक यहां कोरोना के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं. इसके कारण बस्तर जिले को ग्रीन जोन घोषित किया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने आज 18 घंटों का कर्फ्यू लगाया है.
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बढ़ी
जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर में मिले कोरोना के लक्षण के बाद उन्हें डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन दोनों की ही जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही एहतियात के तौर पर आज जिले में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है.