छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: बढ़ते क्राइम और रोड एक्सीडेंट से पुलिस परेशान, निपटने के लिए ये है प्लान - सड़क हादसा

साल दर साल बस्तर में बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर बस्तर के डीआईजी सुंदरराज पी ने रोड एक्सीडेंट पर लगाम लगाने के लिए नए तरीके से काम करने की बात कही है.

रोड एक्सीडेंट से निपटने के प्लान
रोड एक्सीडेंट से निपटने के प्लान

By

Published : Jan 3, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने साल 2019 में हुए अपराधों और दुर्घटनाओं को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. साल दर साल बस्तर में बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन ने चिंता जाहिर की है. बस्तर के डीआईजी सुंदरराज पी ने रोड एक्सीडेंट पर लगाम लगाने के लिए नए तरीके से काम करने की बात कही है.

रोड एक्सीडेंट से निपटने के प्लान

इसके साथ ही डीआईजी सुंदरराज पी बस्तर संभाग के शहरो में बढ़ते अपराधों के ग्राफ को भी कम करने के लिए पुलिस विभाग को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ शहरी पुलिसिंग में भी विशेष ध्यान देने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

बस्तर पुलिस की तरफ से जारी आंकड़े-

  • साल 2019 मे 597 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 150 से अधिक लोगों की जान गई है. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा हादसे हुए हैं.
  • डीआईजी ने बताया कि नेशनल हाईवे के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी सड़क दुर्घटनाओं से काफी लोगों की जान गई है.

शहरी क्षेत्रों में बढ़ा अपराध

यही नहीं शहरी क्षेत्रों में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. जिसमें दुष्कर्म, हत्या और चोरी की घटनाएं शामिल हैं. बस्तर संभाग के सभी जिलो में कई तरह के 4942 केस दर्ज किए गए हैं. अधिकारी ने महकमे को अपराधों से निपटने के लिए ढंग के काम करने को कहा है.

डीआईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक के लिए बने नियमों को आमजनों को सही तरीके से पालन कराने के लिए कड़ाई अपनाई जाएगी. इसके अलावा महिला और बालिका सुरक्षा पर पुलिस को मेन फोकस होगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details