जगदलपुर:बस्तर में नए साल के पहले दिन लोग बड़ी संख्या में दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे. सुबह से ही सभी मंदिरों और गिरजाघरों में भक्तजनों का तांता लगा रहा. बस्तर की आराध्य देवी कहे जाने वाली मां दंतेश्वरी के दंतेवाड़ा और जगदलपुर स्थित दोनों ही मंदिरों में भी सैकड़ों की संख्या में भक्तजन दर्शन करने पहुंचे. बस्तर के लोगों का मानना है कि नए साल के पहले दिन की शुरुआत बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के दर्शन से मंगलमय हो जाती है. इधर कोरोना महामारी को देखते हुए सभी मंदिरों में खास सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया था.
मंदिर कमेटी के सचिव सतीश मिश्रा ने बताया कि नए साल के पहले दिन सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है. क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में सभी श्रद्धालुओं को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने को कहा गया है.
सैनिटाइजर की व्यवस्था
इसके अलावा मंदिर परिसर में सैनिटाइजर और पानी की व्यवस्था भी की गई है. सचिव ने बताया कि किसी भी तरह कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह से सुरक्षा बरती जा रही है.