दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शनिवार को बस्तर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में विकास की बात कही है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार धरातल पर काम करेगी. ये सरकार लो प्रोफाइल सरकार है, बस्तर के आदिवासियों के विकास को लेकर काम करेगी. इस दौरान कारली हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने विजय शर्मा का भव्य स्वागत किया. साथ ही डिप्टी सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने मां दंतेश्वरी के दर्शन कर खुशहाली की कामना की.
अंदरूनी क्षेत्रों में विकास का किया दावा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर में मीडिया से बातचीत के दौरान अंदरुनी क्षेत्रों में विकास की कमी को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि," सरकार को काम करते हुए 25 दिन हुए हैं. आगे ऐसा न हो इसके लिए ये सरकार काम करेगी. ये सरकार धरातल पर काम करते आपको दिखेगी. आपको लो प्रोफाइल सरकार मिलेगी इसमें कोई संशय नहीं है." दरअसल, हाल ही में शव को कांवड़ पर लादकर नदी पार करने का वीडियो सामने आया था. इस पर विजय शर्मा ने दंतेवाड़ा के मलगेर नाले पर पुलिया बनाने का दावा किया है.