जगदलपुर:Bastar news update बस्तर में लगातार गौण खनिज का अवैध परिवहन जारी है. इन अवैध परिवहनों पर अंकुश लगाने की कोशिश करते हुए खनिज विभाग ने दो खुदाई मशीन, तीन ट्रैक्टर, एक हाईवा और चार टिप्पर जब्त किया है.जिन्हें बस्तर पुलिस को सौंप दिया गया है. Action on illegal mining and transportation
लगातार मिल रही थी अवैध परिवहन की शिकायत:दरअसल बस्तर जिले में अवैध गौण खनिज के परिवहन की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसे देखते हुए बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने गौण खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किया था. जिसके बाद खनिज विभाग सक्रिय होकर बस्तर जिले में एक्टिव था. यही कारण है कि खनिज विभाग को दौरे के दौरान विभाग को सफलता मिली.