छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में खनिज विभाग का एक्शन, गौण खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त वाहन जब्त

Bastar news update बस्तर में बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर खनिज विभाग ने कारवाई की है. दरअसल बस्तर से लगातार अवैध गौण खनिज के परिवहन की शिकायत मिल रही था. जिसके बाद विभाग ने यह कारवाई की. खनिज विभाग ने कारवाई में दो खुदाई मशीन, तीन ट्रैक्टर, एक हाईवा और चार टिप्पर जब्त किया. Action on illegal mining and transportation

Mineral departments action in Bastar
बस्तर में खनिज विभाग का एक्शन

By

Published : Dec 9, 2022, 9:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:Bastar news update बस्तर में लगातार गौण खनिज का अवैध परिवहन जारी है. इन अवैध परिवहनों पर अंकुश लगाने की कोशिश करते हुए खनिज विभाग ने दो खुदाई मशीन, तीन ट्रैक्टर, एक हाईवा और चार टिप्पर जब्त किया है.जिन्हें बस्तर पुलिस को सौंप दिया गया है. Action on illegal mining and transportation


लगातार मिल रही थी अवैध परिवहन की शिकायत:दरअसल बस्तर जिले में अवैध गौण खनिज के परिवहन की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसे देखते हुए बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने गौण खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किया था. जिसके बाद खनिज विभाग सक्रिय होकर बस्तर जिले में एक्टिव था. यही कारण है कि खनिज विभाग को दौरे के दौरान विभाग को सफलता मिली.

यह भी पढ़ें: जगदलपुर के निजी क्लीनिक में मेकॉज का ऑक्सीजन सिलेंडर मिला, स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

खनिज विभाग ने की कारवाई:खनिज विभाग के उपसंचालक एसएस नाग ने बताया कि "बस्तर जिले के टिकनपाल में चूना पत्थर का अवैध परिवहन किया जा रहा था. जिस पर कारवाई की गई. इसके अलावा बस्तर के छोटापारा में अवैध मुरूम उत्खनन किया जा रहा था. वही जगदलपुर तहसील के ग्राम बिलोरी के सुलियागुड़ा में भी मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जिस पर विभाग ने कारवाई की. मामले में सभी पकड़े गए वाहनों को बस्तर पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details