छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में फैला डेंगू, 6 मरीज मिले पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - वायरोलॉजी लैब

बस्तर में डेंगू फैलने से लोगों में हड़कंप, जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश.

डेंगू फैलने से लोगों में हड़कंप

By

Published : Jul 18, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : बरसात आते ही जिले में एक के बाद एक बीमारियां दस्तक दे रही हैं. पहले चमकी बुखार, फिर मलेरिया और अब डेंगू ने लोगों को बीमार कर दिया है. यहां 6 मरीज डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें एक 5वीं बटालियन के जवान समेत एक नर्सिंग की छात्रा, स्वास्थ्यकर्मी और तीन आम लोग हैं.

बस्तर में फैला डेंगू

डेंगू मरीजों का चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि मरीजों का इलाज डिमराताल अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत सामान्य है. वायरोलॉजी लैब के माध्यम से मरीजों का सैंपल लिया जा रहा है. अभी तक 100 से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें से 6 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. कंगोली के 5वीं बटालियन कैम्प में भी जांच टीम भेजी गई है.

पढ़े: जगदलपुर: 'मिनी नियाग्रा' में फिर से लौटी रौनक, सुरक्षा का अभाव बरकरार

प्रशासन ने डेंगू से निपटने के दिए आदेश
वहीं जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू से निपटने और सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. कहा है कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनके पास डेंगू से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त सुविधा और संसाधन उपलब्ध हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details