जगदलपुर:डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने शहर के डेंगू प्रभावित क्षेत्र महारानी वार्ड का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने नाली और कचरा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. कलेक्टर ने निगम की सफाई टीम के अधिकारी-कर्मचारी को व्यवस्था में सुधार कर नियमित नालियों की सफाई कराने और कचरे का उठाव समय पर करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:जानिए कहां दस माह की मासूम का रेलवे में नौकरी के लिए हुआ रजिस्ट्रेशन !
कलेक्टर ने दिए ये जरूरी निर्देश
- सफाई कार्यों के लिए मानव संसाधन बढ़ाएं.
- सभी वार्डों में घर-घर सर्वे और जागरूकता अभियान चलाएं.
- फॉगिंग मशीन के माध्यम से दवाई का छिड़काव करें.
- कीचड़ नुमा स्थानों में चूने का छिड़काव करें.
- नियमित रूप से वार्ड से कचरा उठाएं.
अबतक डेंगू के 90 मरीज:बस्तर जिले में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. करीब 90 डेंगू संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. डेंगू से एक बच्चे की भी मौत भी हो चुकी है. कलेक्टर ने महारानी वार्ड के बाद चंद्रशेखर वार्ड का भी निरीक्षण किया और डेंगू प्रभावित मरीज के परिजनों से मुलाकात की. परिजन ने बताया कि उनकी दुकान गोल बाजार में है. वहां दवाई का छिड़काव और सफाई होनी चाहिए. कलेक्टर ने तुरंत निगम आयुक्त को गोलबाजार में दवाई छिड़काव करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने रहवासियों से जलभराव, सफाई व्यवस्था और कचरा उठाव के सम्बंध में भी चर्चा की.