जगदलपुर: नवंबर 2016 में जब नोटबंदी हुई थी, तब सरकार ने दावा किया था कि देश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और नक्सलवाद, आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए ये बड़ा फैसला लिया गया है. इसमें 500 और 1000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया था. इस मुद्दे पर जहां आज भी राजनीति गरम है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों की कमाई पुलिस की लापरवाही की वजह से रद्दी में बदल गई है.
थाने में 'बंद' पुराने नोटों का क्या हो रहा है जगदलपुर में अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए लाखों रुपए के पुराने नोट आज कानूनी पेंच में फंस कर रद्दी हो गए हैं. ये खबर भले जदगलपुर की हो लेकिन अमूनन यही हाल देशभर का है. यहां कोर्ट ने पुराने मामले में पुलिस से जब्त रकम प्रार्थी को लौटाने की बात कही तो संबंधित थानों के थानेदार ने वही 500 और 1000 के पुराने नोट लौटा रहे हैं.
आज तक नहीं बदले थे नोट
लूट, चोरी, डकैती और जुआ एक्ट जैसे कई मामलों में कार्रवाई के दौरान पुलिस नकद रकम जब्त करती है. पुलिस द्वारा इन पैसों को न्यायालय के आदेश से मामले के फैसला आते तक मालखाने में संभाल कर रखा जाता है. इसी तरह नोटबंदी के पहले थानों में जब पैसों को रखा गया था. उसी समय पुलिस की लापरवाही की वजह से नहीं बदला गया.
थमा दिए चलन से बाहर के नोट
अब जब पुराने मामलों पर न्यायालय ने फैसला कर पुलिस को आदेश दिया जा रहा है कि, प्रार्थी को थाने में रखा पैसा दिया जाए तो थाने से उन्हें वहीं पुराने नोट थमाया दिया, जो चलन से बाहर हो चुके हैं.
ऐसे सामने आया मामला
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब जगदलपुर के ही एक व्यापारी के पक्ष में न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए सिटी कोतवाली को आदेश दिया कि प्रार्थी को उनके दुकान से चोरी की गई रकम 20 हजार जो माल खाने में जमा की गई है दी जाए. जिसके बाद प्रार्थी ने पुराने नोटों को लेने से इंकार कर दिया गया. साथ ही इस मामले में अब न्यायालय की शरण लेने की बात प्रार्थी ने कही है.
क्या कह रहे हैं पुलिस के अफसर
वहीं इस पूरे मामले पर जगदलपुर के सीएसपी ने न्यायालय के आदेश का पालन करने को कहा है. सीएसपी के अनुसार न्यायालय के मालखाने में जगह की कमी होने पर थाने में इस प्रकार के सभी सामान सुरक्षित रखे जाते हैं. साथ ही न्यायालय के आदेश अनुसार ही कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को सामान और पैसा वापस किया जाता है. उन्होंने कहा कि आगे भी जैसा आदेश कोर्ट से आएगा वैसे ही कार्रवाई की जाएगी.
अकेले बस्तर में 6 लाख के नोट
आपको बता दें कि केवल बस्तर के ही अलग-अलग थानों में लगभग 6 लाख की रकम जो कि पुराने नोट के रूप में है जब्त की गई है. अब जैसे-जैसे सभी मामलों पर फैसले आते जाएंगे वैसे ही इन नोटों को लेकर थानों और प्रार्थियों में असमंजस की स्थिति बढ़ती जाएगी.