जगदलपुर: बिलासपुर के सरकंडा में 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में नाई समाज लामबंद हो गया है. जगदलपुर में गुरुवार को समाज के लोगों ने शहर के चांदनी चौक से रैली निकाली और बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
समाज ने विरोध प्रदर्शन के जरिए मांग की है कि जिस तरह से हैदराबाद में आरोपियों को कड़ी सजा दी गई. उसी तरह बिलासपुर में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी कड़ी सजा दी जाए.
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
समाज के जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के विरोध में समूचे बस्तर जिले में सेलून दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर बस्तर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें :जगदलपुर : कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, कमी पाए जाने पर प्रभारी को लगाई फटकार