जगदलपुर: जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा के पदस्थापना को लेकर एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है. अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें हटाने की मांग को लेकर बस्तर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है.
कर्मचारियों ने DEO राजेंद्र झा पर शासन के नियम के खिलाफ शिक्षा विभाग में 70 लोगों को फर्जी तरीके से नियुक्त करने का आरोप लगाया है.
70 कर्मचारियों के फर्जी तरीके से भर्ती का आरोप
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीपी सोरी ने बताया कि राजेंद्र झा ने सारे नियमों को ताक पर रखकर साल 2017-18 में 5 लोगों की अनुकंपा नियुक्ति की थी. इसके अलावा संघ ने राजेंद्र झा पर शिक्षा विभाग में 70 कर्मचारियों के फर्जी तरीके से भर्ती का आरोप भी लगाया है. अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस भर्ती में न जिला शिक्षा समिति का गठन किया गया, न जिला प्रशासन के समिति का गठन किया गया. राजेंद्र झा की ओर से एकाधिकार बनाकर गोपनीय तरीके से बिना विज्ञापन निकाले सभी की भर्ती की गई थी.