छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Deepak Baij Taunts On BJP Manifesto: दीपक बैज का बीजेपी घोषणा पत्र पर तंज, कांग्रेस की कॉपी है बीजेपी का मैनिफेस्टो - bjp copied congress manifesto

Deepak Baij Taunts On BJP Manifesto: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के घोषणापत्र को कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है. साथ ही भाजपा के घोषणाओं को कांग्रेस की कॉपी बताया है. छत्तीसगढ़ में लगातार बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के चुनावी घोषणाओं पर तंज कसती नजर आ रही है.

Deepak Baij Taunts On BJP Manifesto
बीजेपी का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 6:05 PM IST

दीपक बैज का बीजेपी घोषणा पत्र पर तंज

बस्तर:छत्तीसगढ़ चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मंगलवार 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान है. इस बीच शुक्रवार को बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इसके बाद से ही कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम बस्तर के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज से बीजेपी के घोषणा पत्र पर बातचीत कर उनकी राय जानी. चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी के घोषणा पत्र को कांग्रेस की कॉपी करार दिया.

बीजेपी की घोषणा झूठ का पुलिंदा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और चित्रकोट से कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक बैज ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को कॉपी किया है. भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र पर छत्तीसगढ़ की जनता भरोसा नहीं करेगी. कारण यह है कि भाजपा 15 क्विंटल धान नहीं खरीद पा रही थी. वो 21 क्विंटल धान की क्या खरीदी करेगी. जो ₹2100 समर्थन मूल्य और ₹300 बोनस नहीं दे पा रही थी. वो 3100 रुपए समर्थन मूल्य कैसे देगी? भाजपा ने कांग्रेस की नकल करने की कोशिश की है. जनता का भरोसा इस पर नहीं है. घोषणा पत्र में भाजपा ने केवल नंबर बढ़ाने का काम किया है. 15 सालों में 15 नंबर पर आ गए. उसका नंबर तो बढ़ा नहीं और अब 21 क्विंटल और अन्य चीजों पर नंबर बढ़ा रही है. इससे कोई फर्क कांग्रेस को नहीं पड़ने वाला. कांग्रेस पार्टी ने जनता के लिए पिछले 5 सालों में बेहतर काम किया है. जनता का भरोसा कांग्रेस पार्टी पर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बेहतर काम हुए हैं. इसका फायदा इस चुनाव में देखने को मिलेगा. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी हो गई है."

Naxalites Boycott Chhattisgarh Elections: राहुल गांधी के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने कांकेर में छत्तीसगढ़ चुनाव का किया बहिष्कार! बैनर लगाए, पर्चे फेंके
ईडी का दावा, महादेव एप के प्रमोटर्स से CM बघेल को मिले 508 करोड़ रुपये, सीएम बघेल ने कहा इससे बड़ा मजाक कुछ और नहीं हो सकता
Smriti Irani Targets Bhupesh Baghel केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भूपेश बघेल पर आरोप, सत्ता में रहकर सीएम ने खेला सट्टा का खेल

बता दें कि जब से छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, तब से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर तंज कस रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details