छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने भरा नामांकन, बीजेपी कैंडिडेट को बताया मुन्ना भाई - jagdalpur news

बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने नामांकन भर दिया है. हांलाकि दीपक दूसरा सेट 25 मार्च को सीएम की मौजूदगी में भरेंगे. नामांकन भरने के बाद उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बैदूराम कश्यप पर निशाना साधते हुए उन्हें मुन्ना भाई बताया. दीपक बैज ने कहा कि, '2010 - 11 में फर्जी तरीके से दसवीं की परीक्षा देने के मामले में बैदूराम का नाम आया था,जिसके बाद से उन्हें मुन्ना भाई कहा जाने लगा है और अब बीजेपी ने बैदूराम को टिकट दिया है, जिससे कांग्रेस की जीत का रास्ता आसान हो गया है.

नामांकन देते दीपक बैज

By

Published : Mar 22, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज नेअपना नामांकन दाखिल किया.इस दौरान उनकेसाथ जगदलपुर, बस्तर और नारायणपुर के विधायक समेत जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे,हालांकि दीपक बैज 25 मार्च को नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने पहुंचेंगेऔर इसदौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत बस्तर संभाग के सभी विधायक औरकार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहेंगे.

नामांकन दाखिल करने के बाद दीपक बैज ने बीजेपी प्रत्याशी बैदूराम कश्यप पर तंज कसते हुए कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी ने मुन्ना भाई को अपना प्रत्याशी बनाया है,जिससे बस्तर लोकसभा में कांग्रेस की जीत की राह आसान हो गई है'.

वीडियो

दीपक बैज ने बताया कि, 'सन 2010- 11 में फर्जी तरीके से दसवीं की परीक्षा देने वाले मामले में भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही उन्हें मुन्ना भाई बुलाते हुए चुटकी ली जाती है'.

इसके अलावा दीपक बैज ने कहा कि, 'चित्रकोट विधानसभा में जनता ने बैदूराम कश्यप का कार्यकाल विधायक के रूप में देखा है और उनकी निष्क्रियता अच्छे से जानती है, इसीलिए इस लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस रिकॉर्ड मतों से ये चुनाव जीतेगी'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details