जगदलपुर :मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरूकता लाने के लिए जगदलपुर के पुलिस पीटीएस हॉल में राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में प्रदेशभर के 10 पुलिस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
स्पर्धा में पुलिस सिपाही से लेकर SI स्तर के कर्मचारी-अधिकारी शामिल हुए. जुरी पैनल के रूप में पद्मश्री धरमपाल सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन अग्रवाल, उर्मिला आचार्य समेत बस्तर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को मानव अधिकार पर वाद-विवाद के लिए 5-5 मिनट का समय दिया गया था.
कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे बस्तर SP दीपक झा ने बताया कि, 'इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरुकता लाने के पक्ष और विपक्ष में अपनी-अपनी बातें रखीं'.
पढ़े:CAA के समर्थन में बड़ी रैली, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी हुए शामिल
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, 'बस्तर में लंबे समय से नक्सलवाद से लड़ रही पुलिस को किस तरह मानव अधिकार के नियमों का ध्यान में रखना है और उसका उल्लंघन करने से बचना है ऐसे सभी मुद्दों पर वाव-विवाद किया गया. इस पर पैनल के सदस्यों द्वारा सार्थक चर्चा भी की गई. वहीं इस स्पर्धा के प्रथम विजेता बिलासपुर रेंज के प्रधान आरक्षक इमरान खान रहे जिन्हें जूरी पैनल द्वारा पुरस्कृत किया गया और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं सभी प्रतिभागियों को दी गई.