छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर, - जगदलपुर एक्सीडेंट

Road Accident In Jagdalpur जगदलपुर में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई. 2 की हालत गंभीर है. कार सवार चार युवक दोस्त की शादी से वापस लौट रहे थे.

road accident in Jagdalpur
जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 1:22 PM IST

जगदलपुर:बस्तर जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार सड़क हादसे बस्तर की सड़कों पर हो रहा है. बीती रात जगदलपुर शहर में एक जबरदस्त सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 2 युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज शहर के जिला अस्पताल में चल रहा है.

सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार पहिया वाहन कार काफी तेज रफ्तार में थी. सड़क पर टर्निंग के दौरान स्पीड से आ रही कार अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद कार सिग्नल के खंभे में टकरा गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

दोस्त की शादी से वापसी के दौरान सड़क हादसा:गदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि जगदलपुर शहर के मेन रोड निवासी अपने 2 दोस्तों के साथ शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आड़ावाल गए हुए थे. रात के करीब 1 बजे शादी से वापस लौट रहे थे. इसी बीच जगदलपुर शहर के शहीद पार्क के सामने स्थित ट्रैफिक सिगनल के पास वाहन चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया. जिसके कारण एक जबरदस्त सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं 2 युवक घायल हैं.

जगदलपुर के ही रहने वाले हैं मृतक: दोनों मृतक राहुल व वैभव जगदलपुर मेन रोड के निवासी हैं. सड़क हादसे में मौत के बाद पूरे जगदलपुर शहर में शोक का माहौल देखने को मिल रहा है. एक साथ दो मौत से शहर में मातम पसरा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सलियों ने बीजीएल से किया हमला
भिलाई में फिर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर की टक्कर से रायपुर जा रही कार के उड़े परखच्चे
NMDC प्लांट के पंप हाउस में नक्सली उत्पात, आगजनी करके काम किया प्रभावित, पर्चे फेंककर फैलाई दहशत
Last Updated : Dec 19, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details