जगदलपुर:शहर में बीते 3 दिनों से एक कोरोना संक्रमित मरीज का शव दो गज जमीन के लिए इंतजार करता रहा. लौंहडीगुड़ा के 25 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत के बाद उसके शव को दफनाने का जिम्मा जिला प्रशासन का था, लेकिन 3 दिन बाद शव को दफनाने की जगह मिली. जिला प्रशासन ने युवक के शव को दफनाने के लिए दो अलग-अलग गांव में जगह चिन्हांकित किया था, लेकिन दोनों ही गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. जिसकी वजह से शव को नहीं दफनाया जा सका.
2 दिन बीत गए और तीसरे दिन नगर निगम के अमले ने शव को उस जगह दफनाया, जहां लावारिस और अज्ञात लाशों को दफनाया जाता है. कोरोना महामारी को लेकर लोगों में बेहद खौफ है, जिसकी वजह से वे अपने क्षेत्रों में स्थित शमशान घाट में मृत कोरोना मरीजों को दफनाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. निगम ने युवक के शव को पहले पामेला गांव और उसके बाद जाटम गांव के शमशान में दफनाने की कोशिश की. दोनों ही गांव में निगम की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा और शव लेकर वापस लौटना पड़ा.
शासकीय मुक्तिधाम के पास दफनाया गया शव