जगदलपुर:पर्यटन स्थल तीरथगढ़ जलप्रपात से पुलिस ने सोमवार को बीते पांच दिनों से लापता एक युवती का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया है.
दरभा थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि ग्राम तीरथगढ़ खासपारा की रहने वाली हेमबती नाग बीते 24 दिसंबर से लापता हो गई थी. देर शाम तक जब वह घर पहुंची तो परिजनों ने युवती को ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन परिजनों को वह नहीं मिली. परिजनों ने दरभा थाना में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस भी लापता युवती की तलाश में जुट हुई थी.