छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीरथगढ़ जलप्रपात में मिली 5 दिनों से लापता युवती की लाश - तीरथगढ़ जलप्रपात में मिली युवती की लाश

तीरथगढ़ जलप्रपात से पुलिस ने एक युवती की लाश बरामद की है, युवती पांच दिनों से लापता थी.

Jagdalpur waterfall accident
तीरथगढ़ जलप्रपात में मिली युवती की लाश

By

Published : Dec 28, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:पर्यटन स्थल तीरथगढ़ जलप्रपात से पुलिस ने सोमवार को बीते पांच दिनों से लापता एक युवती का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया है.

दरभा थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि ग्राम तीरथगढ़ खासपारा की रहने वाली हेमबती नाग बीते 24 दिसंबर से लापता हो गई थी. देर शाम तक जब वह घर पहुंची तो परिजनों ने युवती को ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन परिजनों को वह नहीं मिली. परिजनों ने दरभा थाना में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस भी लापता युवती की तलाश में जुट हुई थी.

पढ़ें-जशपुर: राजपुरी जलप्रपात में गिरने से युवक की मौत, शव की तलाश में जुटे गोताखोर

शरीर पर चोट के निशान

सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीरथगढ़ जलप्रपात में एक युवती की लाश मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लाश की शिनाख्त हेमबती नाग के रूप में हुई. थाना प्रभारी का मानना है कि युवती की मौत जलप्रपात से गिरने की वजह से हुई है. मृतका के सर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details