जगदलपुर:कुछ दिन पहले बस्तर के इस गांव मे दियारी त्यौहार की धूम मची थी. लेकिन त्यौहार की खुशी अभी खत्म भी नहीं हुई थी और गांव मे मातम पसर गया. गांव के हर एक गली से एक के बाद एक अर्थी निकली और अर्थी के पीछे जनसैलाब. जगदलपुर ब्लॉक के कलचा गांव में सभी 9 महिलाओं के शव का अंतिम संस्कार किया गया जो रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई थी. ओडिशा में हुए सड़क हादसे में कचला गांव की 9 महिलाओं ने जान गंवा दी और 13 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं.
ग्रामीण रविवार की सुबह अपने गांव के ही एक रिश्तेदार के घर सीमावर्ती राज्य ओडिशा के मुरताहांडी गांव जा रहे थे. दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पिकअप वाहन में सवार होकर गांव के लगभग 24 लोग गए हुए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात 8 बजे सभी वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान पिकअप वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकराई और सड़क के नीचे खेत में जा गिरी.
पढ़ें-सड़क हादसा: ओडिशा के कोटपाड़ में बस्तर के 9 लोगों की मौत, 13 घायल
कोई कुछ समझ पाता उससे पहले घटनास्थल पर ही 7 महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को ओडिशा के कोटपाड़ स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.घायलों में से दो और महिलाओं ने रास्ते में दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने के बाद कचला गांव के ग्रामीण भी कोटपाड़ पहुंचे और वहां से सभी घायलों को जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल लाया गया.