जगदलपुर: महारानी अस्पातल मे बुधवार से डे केयर सेंटर की शुरूआत की गई है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के ईलाज के लिए बस्तरवासियों को बाहर जाकर मंहगा इलाज नहीं कराना पडे़गा. अस्पताल में डे केयर सेंटर की शुरुआत की गई है, जिसके जरिए कैंसर पीडित मरीजों की मुफ्त में कीमोथेरेपी की जाएगी.
बस्तर के महारानी अस्पताल में डे केयर सेंटर शुरू दरअसल कीमोथेरेपी लेने वाले कैंसर पीड़ितों को एक कीमोथेरेपी कराने के लिए 25 से 30 हजार रूपए खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब महारानी अस्पताल में यह ईलाज मुफ्त मे मिल सकेगा. डे केयर सेंटर की शुरुआत के पहले दिन देश के सबसे बडे ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ दिनेश पेंडारकर ने शिविर लगाकर खुद मरीजों की जांच की साथ ही उनकी स्क्रीनिंग भी की. डॉ दिनेश ने कई मरीजों को कीमोथेरेपी की सलाह दी, वहीं बुधवार को पहले दिन ही 25 से 30 कैंसर पीड़ितों ने उनसे सलाह ली.
मरीजों को रखा जाएगा पूरा ख्याल
डॉ दिनेश पेंडारकर ने बताया कि 'डे केयर सेंटर मे ऐसे मरीजों को लाभ मिल सकेगा, जो आर्थिक रूप से अक्षम है और बाहर के अस्पतालों मे अपना ईलाज नहीं करा सकते हैं, उन्हें अब 25 से 30 हजार रूपए की कीमोथेरेपी का ट्रिटमेंट मुफ्त मे मिल सकेगा. साथ ही केयर सेंटर वार्ड मे उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा'.
डॉक्टर और नर्स को दी गई ट्रेनिंग
उन्होने बताया कि 'कैंसर के इलाज के लिए बकायदा 3 नर्सों के साथ ही डॉक्टरों को इसकी ट्रेनिंग दी गई है कि कैंसर पीड़ित मरीजों इलाज कैसे करें. इसके साथ ही डॉक्टर और नर्सों को इस बात की ट्रेनिंग भी दी गई है कि मरीजों को कैसी दवा दी जाए. उन्होने बताया कि 'बस्तर के कैंसर पीड़ित मरीजों को इससे फायदा मिलेगा. इधर बस्तर जिले के साथ ही संभाग के अन्य चार जिलों मे भी डे केयर सेंटर की शुरूआत की गई है. हांलाकि इन चार जिलों में से दंतेवाडा और सुकमा जिले के कैंसर पीड़ित मरीजों को जगदलपुर महारानी अस्पताल मे ही कीमोथेरेपी करानी होगी.