जगदलपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है. प्रदेश में सियासत तेज हो रही है. इसी कड़ी में दंतेवाड़ा के भाजपा चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे हैं.
बस्तर पहुंचे बीजेपी नेता शिवरतन शर्मा शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बीते कुछ महीनों से प्रदेश में ट्रासंफर का उद्योह चला रही है. इसके लिए छोटे अधिकारियों और कर्मचारियों तक से भी ट्रासंफर के नाम पर पैसे वसूले गए हैं.
बस्तर लोकसभा सीट की हार पर सफाई
शिवरतन शर्मा ने कहा कि बस्तर लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार की वजह नक्सली हमले में चुनाव से पहले भीमा मंडावी की हत्या हो जाना है. इस घटना से कार्यकर्ताओं को बहुत आहत पहुंचा था. जिस कारण बस्तर सीट पर चुनाव का नतीजा भाजपा के पक्ष में नहीं आ सका.
पढ़ें : मां-बाप को छोड़ 9 साल तक की ट्रेनिंग, इंटरनेशनल लेवल पर दिखाया दम
कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप
⦁ सरकार 8 महीने में पूरी तरह असफल रही है.
⦁ ट्रांसफर के नाम पर अधिकारियों और कर्मचारियों से पैसे वसूले गए.
⦁ जनता को चना, चावल, नमक देने की योजना को रोक दिया गया है.
⦁ किसानों को कर्ज माफी के नाम पर ठगा गया है.
⦁ महिला स्व-सहायता समूह का अब तक कर्ज माफ नहीं किया गया है.
⦁ बेरोजगारी भत्ता अभी तक शुरू नहीं किया गया है.
⦁ सरकार लगातार कर्ज ले रही है, इस साल लगभग 22 हजार करोड़ का कर्ज लेगी.