जगदलपुर: बच्चों का पुल के ऊपर से नाले में छलांग लगाने का मामला सामने आया है. मामला शहर के आडावाल में मौजूद गोरियाबहार का जहां नेशनल हाईवे नंबर-26 पर बने पुल से कुछ बच्चे उफनते नाले में छलांग लगा रहे हैं.
नाले में छलांग लगाते बच्चे दरअसल, इन दिनों बस्तर में लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से जिले के ज्यादातर नदी, नाले उफान पर हैं. नेशनल हाईवे नंबर 26 के पास बह रहा नाला भी जलमग्न है. इसी नाले पर बने पुल पर से ये बच्चे छलांग लगाकर मस्ती कर रहे हैं. बता दें कि नाले में छलांग लगा रहे सभी बच्चों की उम्र 14 साल से कम है.
युवती का फिसला था पैर
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि, हाईवे पर से हर रोज सैकड़ों लोग गुजरते होंगे, लेकिन किसी ने इन बच्चों को रोकने की कोशिश नहीं की. बता दें कि दो दिन पहले ही रायपुर के महादेव घाट में सेल्फी लेने के दौरान एक युवती का पैर फिसल गया था.
प्रशासन को करनी चाहिए कार्रवाई
वो तो गनीमत रही कि मौके पर मौजूद दो युवकों ने वक्त रहते घाट में छलांग लगाकर उसे सकुशल बाहर निकाल लिया. बारिश के मौसम में अक्सर नदी, नालों में स्टंट की तस्वीरें आती रहती हैं. ऐसे में प्रशासन को स्टंट करने वालों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हादसों से बचा जा सके.