भानुप्रतापपुर : नक्सलियों ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए उसके विरोध में दंडकारण्य बंद का एलान किया है. इसका असर भी अंदरुनी इलाके में देखने को मिल रहा है. भानुप्रतापपुर से पखांजूर बांदे तक चलने वाली सारी बसें बंद रहीं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
भानुप्रतापपुर से पखांजूर बांदे तक चलने वाली बसों के थमे पहिए, यात्री हो रहे परेशान - baster
भानुप्रतापपुर से पखांजूर बांदे तक चलने वाली सारी बसें बंद रहीं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पखांजूर बांदे तक चलने वाली सारी बसें बंद
दरभा डिवीजन के नक्सलियों ने शनिवार को बस्तर बंद का एलान पर्चे और पोस्टर फेंक कर किया है. इसके चलते जिले के अंदरुनी इलाके में सड़कमार्ग पूरी तरह बाधित रहा. इस चिलचिलाती धूप में यात्री प्रतीक्षालयों में इंतजार करते दिखे.
वहीं दूसरी तरफ अन्य सड़कमार्गों पर रोजाना की तरह वाहनों की आवाजाही बनी रही. साथ ही फोर्स भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी. जिलेभर के सभी संवेदनशील थाने क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST