जगदलपुर:बस्तर में हो रहे भाजपा के प्रदेशस्तरीय चिंतन शिविर (State level contemplation camp) के आज दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की. उनके साथ करीब 6 नेता मंच पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति तैयार की गई है. साथ ही सभी नेताओं से चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई है और इसी कार्य योजना के तहत आने वाले वर्षों में भाजपा काम करेगी और राज्य सरकार की नाकामी को लेकर भाजपा जन जन तक पहुंचेगी.
भाजपा का प्रदेशस्तरीय चिंतन शिविर कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क
पुरंदेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस के ढाई साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता जान गई है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है. ढाई साल बीतने के बाद भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो भी वायदे जनता से किए थे उनमें से एक भी वायदे को सरकार पूरी नहीं कर सकी है. पुरंदेश्वरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद अपने ही लोगों से झूठ बोल कर उन्हें धोखा दिया है. कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद यह तय किया था कि ढाई साल भूपेश बघेल और ढाई साल टी. एस सिंहदेव मुख्यमंत्री रहेंगे. लेकिन भूपेश बघेल खुद अपने ही साथियों के साथ धोखा कर रहे हैं और अपने 50 विधायकों के साथ दिल्ली जाकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.
भूपेश बघेल ने अपने नेताओं को दिया धोखा
उन्होंने कहा कि जब भूपेश बघेल अपने ही पार्टी के लोगों को झूठ बोल रहे है और धोखा दे रहे हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वे क्या न्याय करेंगे. उन्होंने कहा कि बस्तर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की जनता को यह सोचना चाहिए कि भाजपा ने जो 15 साल में विकास कार्य किए हैं वह ढाई साल के कार्यकाल में कांग्रेस नहीं कर पाई है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लिए आदिवासी वोट बैंक नहीं है ,भाजपा आदिवासियों का सम्मान करती है और उनका विकास चाहती है ,भाजपा जो कहती है सबका साथ सबका विकास उसी के तहत काम करती हैं.
पार्टी ने नई योजना की है तैयार-पुरंदेश्वरी
वही इस चिंतन शिविर में चुनिंदा भाजपा नेताओं को ही शामिल किए जाने के सवाल पर पुरंदेश्वरी ने कहा कि शिविर में कोई भी नेता आ सकते हैं और वे पार्टी से अलग नहीं हैं. लेकिन संगठन इस बैठक की सीमा तय करती है और पार्टी के सभी नेता प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसमें शामिल होते हैं और रणनीति तैयार करने में भी उनकी भी भागीदारी होती है.
विकास के मुद्दों को ही लेकर वोट मांगेगी भाजपा
मुख्यमंत्री रमन सिंह के चेहरे पर आगामी चुनाव लड़ने के सवाल पर भी डी पुरंदेश्वरी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, 15 साल के भाजपा शासनकाल में जितने भी विकास कार्य हुए हैं उन्हीं मुद्दों को लेकर इस बार के चुनाव में भी भाजपा जनता तक पहुंचेगी. विकास के मुद्दों को ही लेकर वोट मांगेगी ना कि किसी के चेहरे विशेष को लेकर. पुरंदेश्वरी ने कहा कि निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव में बस्तर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में भाजपा जीत हासिल करेगी और अपनी सरकार बनाएगी.