छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Cyber Fraud In Jagdalpur: साइबर फ्राॅड मामले में बस्तर पुलिस ने यूपी और हरियाणा से आरोपियों को किया गिरफ्तार - आरोपी गोविंद

Cyber Fraud In Jagdalpur साइबर फ्राॅड के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच पुलिस की कार्रवाई भी तेज हो गई है. बस्तर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों को आरोपियों को यूपी और हरियाणा से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Cyber Fraud In Jagdalpur
पुलिस ने यूपी और हरियाणा से आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2023, 11:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:बस्तर पुलिस ने जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हुए साइबर फ्राॅड के मामलों में दो आरोपियों को देश के अलग अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी को यूपी और दूसरे को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. इसका खुलासा मंगलवार को सीएसपी विकास कुमार ने मीडिया के सामने किया.

टैगोर वार्ड का है पहला मामला:19 सितंबर 2020 को रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड निवासी रजिया शेख को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर 10 किलो महुए के लड्डू बनाने का आर्डर दिया. इसके लिए रजिया ने उक्त व्यक्ति से 7 हजार रुपए एडवांस के तौर पर मांगा. सामने वाले व्यक्ति ने रजिया को अपना बैंक खाते का क्यूआर कोड भेजने को कहा. रजिया ने अपने बैंक एकाउंट का क्यूआर कोड भेज दिया. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने बड़े ही शातिराना तरीके से रजिया के खाते से 36 हजार रुपये से ज्यादा रुपये निकाल लिए. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपी गोविंद निवासी मुजफ्फरनगर (यूपी) के उत्तर प्रदेश में होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम यूपी रवाना हुई. सायबर सेल की मदद से पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश में आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

Ganja Smuggler Arrested In Mahasamund: महासमुंद में 200 किलो गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार, अब तक 11 करोड़ का गांजा सीज
Ganja Smuggler Arrests :अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़, 11 लाख का गांजा जब्त
Raigarh : अंतरराज्यीय महिला गांजा तस्कर समेत तीन अरेस्ट, पति के जेल जाने के बाद बनाया नेटवर्क

पति का दोस्त बनकर किया फोन, लगाया 60 हजार का चूना:25 जनवरी 2023 को परपा थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को एक अनजान व्यक्ति ने फ़ोन किया. अनजान व्यक्ति ने महिला को बताया कि वह उनके पति का दोस्त है. अनजान व्यक्ति ने आगे कहा कि उनके पति का फोन नही लग रहा है. उसे उनके पति को 60 हजार रुपये अर्जेंट देना है. इसलिए एक ओटीपी आपके मोबाइल फ़ोन में आएगा. उसे मुझे बता देना. महिला ने ओटीपी आते ही अनजान व्यक्ति को बता दिया. इसके कुछ देर बाद महिला के खाते से 60 हजार रुपये गायब हो गए. परपा थाने में मामला दर्ज होने के बाद जांच में पुलिस को आरोपी मुफीद (32) निवासी भरतपुर के फिरोजपुर (हरियाणा) में मौजूद होने की जानकारी हाथ लगी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को फिरोजपुर में घेराबंदी करने के बाद पकड़ लिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details